समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : काव्य भारती के संस्थापक एवं विख्यात रंगकर्मी मनीष दत्त की परम्परा का निर्वाह करते हुये कल दिनांक 26 अगस्त दिन शनिवार की शाम 5:00 बजे काव्य भारती कला एवं संगीत मंडल द्वारा वर्षा ऋतु (आषाढ़ सावन) उत्सव नृत्य, गीत, संगीत का भव्य आयोजन नगर स्थित विकास नगर 27 खोली बाजपेयी परिषद में किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुये संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि काव्य भारती संस्था दादा द्वारा रोपित परम्परा को प्रोन्नत करने के लिये संस्था प्रतिबद्ध है। गीत, संगीत, नृत्य, नाटिका आयोजन की संयोजक डॉ. सुप्रिया भारतीयन, डॉ. रत्ना मिश्रा एवं सविता कुशवाहा ने वर्षा ऋतु (आषाढ़-सावन मास) उत्सव पर काव्य-भारती के प्रसिद्ध काव्यों की संगीतमयी प्रस्तुति विशेष रूप से विख्यात 15 कवियों द्वारा रचित गीत प्रथम गोपाल दास नीरज, महिल मोहम्मद जायसी, माखन लाल चतुर्वेदी, विद्यापति, मीरा बाई, तुलसी दास, रहीम, डॉ. अजय पाठक, धर्मवीर भारती, महादेवी वर्मा, हरवंश राय बच्चन, श्रीकांत वर्मा, कैलास बाजपेयी, शिवमंगल सिंग सुमन, नागार्जुन, सियाराम सक्सेना आदि कवियों की संगीतमय प्रस्तुति दी जावेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुये चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि आयोजन समय से प्रारम्भ हो जावेगा, इसलिये शाम 5:00 बजे के पूर्व पधार जाने का अनुरोध संस्था के वरिष्ठ डॉ. विजय सिन्हा चन्द्र शेखर बाजपेयी, गौरव गुलहरे, अखिलेश बाजपेयी, अजिता मिश्रा, किरण बाजपेयी, भारती भट्टाचार्य ने नगर के संगीत प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में वर्षा ऋतु उत्सव का आनन्द लेने का अनुरोध किया है।

You missed

error: Content is protected !!