12 से 15 सितंबर तक चलेगा प्रतियोगिता, 5 संभाग के खिलाड़ी होंगे शामिल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

23वीं राज्य स्तरीय शालेय नेहरू हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगित वर्ष 2023-24 का आयोजन एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम जशपुर में आज से हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जशपुर विधायक श्री विनय कुमार भगत रहे। शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री पी.आर. अंचला, सीएमएचओ श्री रंजित टोप्पो, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री राजू गुप्ता, श्री अजय गुप्ता, श्री सूरज चौरसिया, श्री शस्त्राशु पाठक सहित अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

विधायक विनय भगत ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर कार्य कर रही हैं। आज जशपुर सहित पूरे राज्य के युवा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस वर्ष 23वीं शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन का सौभाग्य मिला है। इस प्रतियोगिता में सभी पांच संभाग सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर एवं बस्तर संभाग के खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेल भावना का परिचय देते हुए अपने खेल का प्रदर्शन करें। खिलाड़ियों को अपने प्रतिद्वंदी का सम्मान करना चाहिए। एक अच्छा खिलाड़ी वहीं होता है, जो अपने प्रतिद्वंदी का सम्मान करता है।

जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी खेल भावना के साथ खेलें और अपने गांव एवं जिले का नाम रौशन करें। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए पांच खेल जोन बनाया गया है। इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा एवं बस्तर जोन के लगभग 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत 15-17 वर्ष बालक और 17 वर्ष बालिका भाग ले रहे हैं।

You missed

error: Content is protected !!