15 और 17 वर्ष बालक-बालिका वर्ग में दुर्ग जोन प्रथम, बस्तर जोन ओवर ऑल चौम्पियन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: स्कूल शिक्षा विभाग जशपुर के तत्वाधान में आयोजित  23वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया ।  चार दिनों तक चली  इस स्पर्धा  के समापन समारोह में  मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विनय कुमार भगत शामिल हुए । इस अवसर  पर खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया गया । साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान  जिला पंचायत सीईओ  संबित मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें । विधायक विनय कुमार भगत  ने इस मौके पर राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज खेल के माध्यम से पांचों संभाग के बच्चों के बीच आपसी समन्वय एवं खेल भावना देखने को मिला, जो खेल के लिए महत्वपूर्ण होता है। यह अनुभव आपको लंबे समय तक याद रहेगा। उन्होंने सभी वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को जीत के लिए बधाई दी । वही जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी ने खेल भावना के साथ पूरी स्पर्धा में अपना बेहतर प्रदर्शन किया  और अपने गांव एवं जिले का नाम रौशन किया । इस शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए पांच खेल जोन बनाया गया था । इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा एवं बस्तर जोन के लगभग 250 खिलाड़ी भाग लिए ।  पूरी स्पर्धा में 30 मैच हुए और इस  प्रतियोगिता के अंतर्गत 15-17 वर्ष बालक, 17 वर्ष बालिकाओं ने भाग । समारोह के मुख्य अतिथि रहे विधायक श्री विनय  कुमार भगत   ने  विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए ।  इस  स्पर्धा में  ओव्हर ऑल चौम्पियन बस्तर  संभाग बना ।

23 वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता में ये रहे विजेता

प्रतियोगिता अंतर्गत 15 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग संभाग प्रथम, द्वितीय-बस्तर, तृतीय-सरगुजा संभाग । इसी तरह 17 वर्ष बालिका  वर्ग में  प्रथम-दुर्ग संभाग, द्वितीय-बस्तर संभाग और  तीसरे स्थान में सरगुजा संभाग रहा । वही 17 वर्ष बालक वर्ग में  प्रथम-बस्तर संभाग,  द्वितीय-सरगुजा संभाग और  तृतीय स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा ।

You missed

error: Content is protected !!