जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित की जानी चाहिए, जिससे स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार की तैयारी कर सफलता अर्जित कर सकें.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : भारत स्काउट एवं गाइड जिला जशपुर में तृतीय सोपान शिविर सम्पन्न हुआ, जिसमें आठों विकासखंड से 80 स्काउट गाइड ने भाग लिया। शिविर का आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक जशपुर में किया गया, जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय,  जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर नरेंद्र कुमार सिन्हा एवं जिला आयुक्त गाइड श्रीमती खालखो के मार्गदर्शन में शिविर का शुभारंभ किया गया। ध्वज शिष्टाचार कार्यक्रम में जिला सचिव गाइड कल्पना टोप्पो ने उद्धबोधन में कहा कि स्काउट गाइड सेवा कार्य एवं अनुशासित जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुवे स्काउट गाइड को प्रेरित किया गया। संयुक्त सचिव स्काउट सरीन राज के द्वारा उद्धबोधन में सेवा और अनुशासन को जरूरी बताते हुए कहा कि जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित किया जाना चाहिए ताकि स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार की तैयारी कर सफलता अर्जित कर पाएं। स्काउट गाइड को राज्यपाल पुरस्कार के लिए शुभकामनाएं दी गई।

शिविर शैक्षणिक कार्यक्रम के दौरान क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया मिशन को लेकर पश्चिम बंगाल से साइकिल से भारत भ्रमण यात्रा के लिए निकले अमृत किस्को का शिविर स्थल में आगमन हुआ, इनके द्वारा स्काउट गाइड को पर्यावरण की रक्षा एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया गया। तत्पश्चात शिविर संचालक गाइड अनीता तिग्गा द्वारा स्काउट गाइड को शिविर नियम, उद्देश्य, शिविर कला एवं सेवा कार्य का विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। शिविर संचालक स्काउट फादर आनंद कुमार तिर्की के द्वारा स्काउटिंग का इतिहास, शिविर जीवन से बिंदुवार चर्चा किया गया। शाम की बेला में कैम्प फायर का आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट गाइड के द्वारा टोलीवार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

शिविर के द्वितीय दिवस में हेमंत कुमार पैंकरा एवं अभिषेक नागिया के द्वारा पायनियरिंग के विभिन्न गांठे, लेसिंग को डंडो का उपयोग करते हुए डेमो दिखाते हुवे अभ्यास कराया गया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट टुमनू गोसाईं एवं प्रीति सुधा किस्पोट्टा  के द्वारा प्राथमिक सहायता के अंतर्गत स्ट्रेचर बनाना एक हांथ, दो हांथ, तीन हाथ तथा चार हाथों का उपयोग करते हुवे स्ट्रेचर बनाने का अभ्यास कराया गया। मधु मक्खी का काटना, सांप का काटना, बिच्छु का काटना, नदी में डूबना इनसे बचने के उपायों से अवगत कराया गया। मधु कुमार ध्रुव द्वारा दक्षता पदक एवं साहसिक यात्रा की जानकारी दी गई।

संध्या बेला में कैम्प फायर का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना अधिकारी सिदार सर, प्राचार्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोखंडी सुगंती बुनकर एवं सी.ए.सी.बरगांव चंद्रशेखर ओझा का मार्गदर्शन स्काउट गाइड को प्राप्त हुआ। शिविर के अंतिम दिवस में हाइकिंग, नक्शा बनाना व पढ़ना, सिगनलिंग, खुले में भोजन बनाना, रात्रि खेल इन सभी विषयों पर चंद्रशेखर गुप्ता, प्रियंशी कुजूर, सोनम लकड़ा, अंजना कुजुर, एवं अमरदीप के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ध्वज शिष्टाचार सर्वधर्म प्रार्थना, खुला सत्र के पश्चात् स्काउट गाइड को प्रमाण-पत्र वितरण कर ध्वज अवतरण करते हुए शिविर का समापन किया गया।

You missed

error: Content is protected !!