28 सितंबर से 02 अक्टूबर तक पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का किया जा रहा है आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : राज्य स्तरीय भारत स्काउट गाइड शिविर गदपुरी हरियाणा पल्लवल में दिनांक 28 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय चराईडांड़ विकासखंड दुलदुला से गाइड्स रीमा सिंह, मोनिका बाई, सुजाता बाई, स्काउट्स राजकुमार चक़ेश, पंकज सिंह तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केराडीह से स्काउट्स पृथ्वी राज भगत, उदय भगत एवं गाइड्स खुश्बू पन्ना, दल प्रभारी  गाइडर कुमारी वंदना पैंकरा के नेतृत्व में कुल 10 प्रतिभागी इस शिविर में भाग लेगें, जहां इनके द्वारा रस्सियों के सहारे पर्वतों पर चढ़ना, चढ़ना, राइफल शूटिंग, नौकायान, तीरंदाजी, रॉक क्लाइंबिंग, रस्सियों पर चलना, उस पर झूलना, दुर्गम पहाड़ों के बीच चलना आदि गतिविधियों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे.

इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय ने शिविर में सम्मिलित होने वाले स्काउट गाइड को शिविर की गतिविधियों में सफलता अर्जित करने की अग्रीम शुभकामनाएं दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर नरेंद्र कुमार सिन्हा पदेन जिला आयुक्त (स्काउट) सहायक जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर, जिला आयुक्त (गाइड्) सरोज खलखो, जिला सचिव गाइड कल्पना टोप्पो, जिला संयुक्त सचिव (स्काउट) सरीन राज, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) फादर आनंद कुमार तिर्की, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सुश्री अनिता तिगा एवं जिला संगठन आयुक्त टुमनू गोसाईं,  प्रीति सुधा किस्पोट्टा, के.टोप्पो प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडांड़, असुन्ता किस्पोट्टा प्राचार्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केराडीह एवं सभी विकास खण्ड के विकास खण्ड सचिवों के द्वारा सभी को एवं गाइड्स को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए गदपुरी हरियाणा पल्लवल शिविर के लिए रवाना किया गया।

You missed

error: Content is protected !!