अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से स्टाफ नर्स श्रीमती नीलमणि पंचारी को भी दी गई भावभीनी विदाई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी में मुख्य अभियन्ता (मानव संसाधन) श्री विनय दुबे को सेवानिवृत्ति पश्चात् भावभीनी विदाई दी गई। पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल एवं पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस.के.कटियार ने उन्हें सेवानिवृत्ति के लिए शुभकामनाएं दी एवं पॉवर कंपनी की ओर से प्रतीकात्मक भेंट, प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पॉवर कंपनी के डंगनिया स्थित सेवा-भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अभियंता श्री विनय दुबे को सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने बधाई दी। एम.डी. श्री कटियार ने कहा कि सेवा यात्रा के दौरान मिली जिम्मेदारियों का श्री दुबे ने बखूबी निर्वहन किया। कंपनी हित में उन्हें जो लक्ष्य दिये गए, उसे अपनी बेहतर कार्यशैली से हासिल किया और अच्छी कार्य संस्कृति विकसित की।

इस अवसर पर श्री दुबे ने भी अपने अनुभव साझा किये, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकगण श्री एम.एस.कंवर, श्री सी.एल.नेताम, श्री संदीप मोदी, श्री एम.आर.बागड़े उपस्थित थे।

इसी प्रकार एक अन्य कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक (जनरेशन) कार्यालय में एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से स्टाफ नर्स श्रीमती नीलमणि पंचारी को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल व सहायक प्रकाशन अधिकारी श्रीमती अनामिका मंडावी ने किया।

You missed

error: Content is protected !!