दो अनावेदकगणों के विरूद्ध धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजारभाटापारा

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान तीव्र आवाज से डीजे बजाने वाले पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था कि अति0 पुलिस अधीक्षक हरिश कुमार यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश एवं निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के मार्गदर्शन में थाना भाटापारा शहर द्वारा धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.09.2023 को दौरान टाउन भ्र्मण के रात्रि 23 .00 बजे सूचना मिला कि अनावेदकगण गणेश विसर्जन के दौरान मण्डी रोड पर वाहन क्र. CG 11AB2187  2) वाहन क्र . CG 04 JC 1440 जिसमें डीजे साउण्ड सिस्टम लगा हुआ है के संचालक  1. राजा देवदास पिता राजेन्द्र देवदास उम्र 35 साल साकिन नेहरूवार्ड भाटापारा  थाना भाटापारा शहर 2. सुभाष गुजरतिया पिता भरतलाल गुजरतिया उम्र 33 साल साकिन शक्ति वार्ड भाटापारा  थाना भाटापारा शहर  द्वारा तीव्र आजाज में डीजे साउण्ड सिस्टम चलाते बजाते मिला जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष् वाहन CG 11AB2187  2) वाहन क्र . CG 04 JC 1440 जिसमें डीजे साउण्ड सिस्टम लगा हुआ को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। अनावेदकगण के विरूद्ध  धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।  *उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे, प्रोउपुअ सुसन्ता लकडा, प्र.आरक्षक  जेठु राम मनहरे आर. उमेश वर्मा, का विशेष योगदान रहा ।

आरोपीगण का नाम

1.     राजा देवदास पिता राजेन्द्र देवदास उम्र 35 साल साकिन नेहरूवार्ड भाटापारा  थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबजार-भाटापारा (छ.ग.)

2.     सुभाष गुजरतिया पिता भरतलाल गुजरतिया उम्र 33 साल साकिन शक्ति वार्ड भाटापारा  थाना भाटापारा शहर

error: Content is protected !!