आरोपी गोविंदा विश्वकर्मा पिता प्रमोद विश्वकर्मा उम्र 20 साल पता लाल खदान उधोनगर थाना सिरगिट्टी बिलासपुर के विरूद्ध थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 568/2023, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध.

आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही, थाना क्षेत्र को नशामुक्त करने लगातार की जायेगी कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर/तोरवा : श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु “निजात” अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया।

इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति तोरवा पुल के नीचे अवैध शराब लेकर बिक्री करने के लिए स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 25 एम 0940 में काले रंग के बिट्टू बेग में लेकर टाउन की ओर ले जा रहा है। जिसकी सूचना पर सूचना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम गोविंदा विश्वकर्मा पिता प्रमोद विश्वकर्मा उम्र 20 साल पता लाल खदान उधोनगर थाना सिरगिट्टी बिलासपुर बताया जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब कुल 17.280 लीटर तथा घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 25 एम 0940 जप्त किया गया है, आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, प्रधान आरक्षक किशन लाल नवरंग, प्रधान आरक्षक साहेब अली, आरक्षक अशोक चंद्राकर, आरक्षक लक्ष्मी कश्यप, आरक्षक मुपेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!