इस वर्चुअल मीटिंग में पड़ोसी राज्य ओड़िसा के जिला सुंदरगढ़, झारखंड के गुमला, सिमडेगा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़, सरगुजा एवं बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक हुये सम्मिलित.

मीटिंग में नाकाबंदी, अपराधियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही, अपराध की रोकथाम, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही किये जाने के संबंध में की गई विस्तृत चर्चा.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर.

जशपुर : पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 02 नवंबर 2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा अन्तर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग का आयोजन ऑनलाईन माध्यम से किया गया, जिसमें पड़ोसी राज्य ओड़िसा के जिला सुंदरगढ़, झारखंड के गुमला, सिमडेगा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़, सरगुजा एवं बलरामपुर के पुलिस अधीक्षकगण सम्मिलित हुये।

इस बार्डर मीटिंग में मुख्य रूप से इंटर स्टेट बार्डर पर SST टीम के साथ और कड़ी सुरक्षा के लिये संयुक्त रूप से कार्यवाही हेतु अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई। उस पर और अधिक चेक-पोस्ट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्धों की बारीकी से जांच करने हेतु कहा गया। संदिग्धों की नियमित रूप से चेकिंग करने, स्थाई वारंटियों की सूची व्हाट्सअप के माध्यम से शेयर कर संयुक्त रूप से कार्यवाही करने, अवैध तस्करी पर रोकथाम लगाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। सीमावर्ती राज्यों से तस्करों द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी कर अन्य राज्यों/जिलों में ले जाया जाता है, इस पर रोक लगाने हेतु कहा गया।

क्षेत्र में घटित विभिन्न अपराधों में आपसी समन्वय स्थापित कर अपराधियों की पतासाजी कर संयुक्त रूप से त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। चुनाव के पूर्व से ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें जानकारी/सूचनाओं का आदान-प्रदान जारी है। अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिये हर संभव सहयोग करने पर सहमति बनी। बैठक में आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त और निर्विवाद तरीके से सम्पन्न कराना इस दृष्टीकोण से मीटिंग सार्थक रही।

इस मीटिंग में रायगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (भा.पु.से.), सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.), बलमरापुर पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उम्मेद सिंह(भा.पु.से.), सुन्दरगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री प्रत्युष दिवाकर (भा.पु.से.), गुमला के पुलिस अधीक्षक श्री हरविन्दर सिंह (भा.पु.से.), सिमडेगा जिला के पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप एवं गुमला सिमडेगा सरगुजा बलरामपुर रायगढ़ के विभिन्न राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण एवं थाना प्रभारी सम्मिलित हुये।

error: Content is protected !!