मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं की सूची लगाने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ राजनांदगांव

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल में मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं की सूची लगाएं, जिससे मरीजों को भटकना न पड़े। वहां मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं तक पहुंचने के लिए सांकेतक चिन्ह जरूर लगाएं। इससे मरीजों को आसानी से सुविधाओं की जानकारी मिल सके।

उन्होंने पर्ची काउंटर में कम्प्यूटर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के सभी तल में बैठने के लिए कुर्सी की पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने कोरोना जांच केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान सामान्य वार्ड, गायनिक वार्ड, ओपीडी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम मुकेश रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!