समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के फरार आरोपी अमन सिंह ठाकुर को आज मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर केलो डेम के पास पकड़ा गया है। आरोपी अपनी परिचित अनीता चौहान और बब्बू ठाकुर के साथ मिलकर महिलाओं के लोन फाइनेंस के नाम पर उनके डॉक्यूमेंट लेकर उन डॉक्यूमेंट से गाड़ी फाइनेंस कर गाड़ियों को अन्य व्यक्तियों के पास गिरवी कर देते थे। जिन महिलाओं के नाम पर गाड़ियां फाइनेंस हुई थी। उन्हें फाईनेंस कंपनी से किश्त पटाने का नोटिस मिला, तब मामला उजागर हुआ।

धोखाधड़ी को लेकर श्रीमती चंदना गुहा निवासी विकास नगर कोतरारोड़ द्वारा 11 अगस्त 2023 को थाना कोतवाली में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अनीता चौहान निवासी रेलवे बांग्ला पारा रायगढ़ उसे बैंक कर्मचारी बता कर लोन फाइनेंस के नाम पर उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड ली, जिसका दुरुपयोग कर श्रीराम फाइनेंस से होंडा एक्टिवा 80,000/- रुपए में फाइनेंस की और उसे किसी अन्य को दे दी। फाइनेंस कंपनी द्वारा किश्त पटाने नोटिस भेजा तब इसे जानकारी हुई और उसने थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया।

कोतवाली पुलिस अनीता चौहान पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपिया की पतासाजी कर 14 अगस्त 2023 को आरोपिया अनीता चौहान पति सोनू चौहान उम्र 30 साल निवासी रेलवे बांग्ला पारा रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में इस धोखाधड़ी में उसके भांजे अमन सिंह ठाकुर और बब्बू ठाकुर के भी शामिल होने की जानकारी मिली और आरोपियों द्वारा अन्य महिलाओं के नाम से भी गाड़ी फाइनेंस कर अन्य को देना पता चला। कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अनिता चौहान के विरूद्ध अक्टूबर 2023 में चालान न्यायालय पेश किया गया था। प्रकरण के आरोपी बब्बू ठाकुर और अमन ठाकुर फरार थे।

आज मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी अमन सिंह ठाकुर पिता विनोद सिंह ठाकुर उम्र 24 साल निवासी दरोगा पारा रायगढ़ को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जिसके विरूद्ध पृथक से चालान पेश किया जावेगा। आरोपी बब्बू ठाकुर फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। फरार आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, उपनिरीक्षक संजय नाग तथा आरक्षक जगमोहन ओग्रे, संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी और मनोज पटनायक की विशेष भूमिका रही है।

You missed

error: Content is protected !!