समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर द्वारा जिले के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु ऋण लेकर स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने वाले इच्छुक आवेदकों से 22 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त योजनान्तर्गत आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों में जमा करना होगा।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत अधिकतम स्वीकार्य लागत निर्माण एवं उद्योग इकाइयों हेतु 25 लाख, सेवा इकाईयों हेतु 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख रुपए है। इसके लिए आवेदक को आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति, निवास, पासपोर्ट साईज फोटो जमा करना होगा। सामान्य वर्ग पुरुष का उम्र 18 से 35 एवं अजा.अजजा. अपिव. महिला वर्ग का 18 से 40 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर में संपर्क कर सकते है।

You missed

error: Content is protected !!