समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : रात पहाड़ मंदिर के पास तेज आवाज में बज रही डीजे पर कार्यवाही के बाद आज सुबह पुन: थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा पहाड़ मंदिर के पास तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत पर डीजे जप्त कर डीजे संचालक पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।

सुबह टाउन पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी चक्रधरनगर को पहाड़ मंदिर के पास तेज आवाज में डीजे बजने की सूचना मिली। तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ मौके पर गए । जहां छोटा हाथी वाहन में रखा डीजे निर्धारित ध्वनिसीमा से तीव्र ध्वनि पर बज रहा था । थाना प्रभारी द्वारा डीजे संचालक मांगीलाल आदित्य को तीव्र ध्वनि में संगीत बजाने की अनुमति पेश करने नोटिस दिया गया । अनावेदक डीजे संचालक के पास कोई वैध अनुमति नहीं होने से डीजे सिस्टम मय छोटा हाथी वाहन सीजी 13 एलए 0185 को थाना लाया गया । अनावेदक डीजे संचालक मांगीलाल आदित्य पिता मोहनलाल आदित्य उम्र 42 साल निवासी कबीर चौक नवापारा थाना जूटमिल पर थाना चक्रधरनगर में धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह सिदार, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक विनोज लकड़ा शामिल थे ।

You missed

error: Content is protected !!