समदर्शी न्यूज़, रायपुर : पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के ईएनटी (कान नाक गला) एवं एचएनएस की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. मान्या ठाकुर को विगत दिनों रिकॉन में नॉन सर्जिकल और सर्जिकल सौंदर्यशास्त्र पर सत्र का संचालन करने का अवसर मिला। रिकॉन इंस्टीट्यूट दिल्ली में बोटोक्स फिलर्स पर 2 घंटे की लाइव प्रदर्शन कार्यशाला आयोजित की गई थी। डॉ. मान्या ने वैज्ञानिक सत्र की अध्यक्षता की और नॉन सर्जिकल फेशियल रिजुवेनेशन टूल के रूप में प्लाज्मा पेन यूके पर मुख्य व्याख्यान दिया। इसके साथ ही ईएनटी में चेहरे के सौंदर्यशास्त्र को शामिल करने पर भी व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि जो चीज मुझे वास्तव में क्लाउड 9 पर ले गई वह दुनिया भर के दिग्गजों से मिलना और उन्हें अपनी विशेषज्ञता और ज्ञान साझा करते हुए देखना था। कार्यशाला के मुख्य अतिथि भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और संसद सदस्य विवेक तन्खा  थे। उन्होंने डॉ. मान्या के व्याख्यान की सराहना की। इससे पहले डॉ. मान्या को बेंगलुरु में एसोसिएशन ऑफ ओटोलरींगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (AOICON 2024) के 75वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में व्याख्यान देने के लिए सम्मानित संकाय सदस्य (as an Esteemed Faculty) के रूप में आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा डाॅ. मान्या ठाकुर दुबई, पेरिस व फ्रांस में आयोजित ओटोलरींगोलॉजी के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दे चुकी हैं।

You missed

error: Content is protected !!