ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 21 मार्च तक

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2024 के तहत विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन-पंजीयन 8 फरवरी से 21 मार्च तक कर सकते है। थल सेना में अग्निवीर भर्ती दो चरणों में होगी। प्रथम चरण मे में ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा एवं द्वितीय चरण में भर्ती रैली एवं चिकित्सा परीक्षण होगा।

थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर कर सकते है। न्यूनतम आयु 17 वर्ष छह माह से अधिकतम आयु 21 वर्ष तक विभिन्न पदो के लिए निर्धारित है। थल सेना अग्निवीर के तहत ऑल आर्म्स अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, टेक्निकल, र्क्लक, स्टोर कीपर तकनीकीय, टेडसमैन, मिलिट्री पुलिस सामान्य ड्यूटी के पद शामिल है।  अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के शैक्षणिक योग्यता 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास एवं प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 अंक, टेक्निकल के लिए पीसीएम में 50 प्रतिशत न्यूनतम अंको के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। इसी प्रकार र्क्लक, स्टोर कीपर, तकनीकीय अलग-अलग न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर में संपर्क कर सकते है।

You missed

error: Content is protected !!