समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया/पीडिता इस आशय का लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया कि प्रार्थीया नेचर सिटी सकरी स्थित यह सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में नियमित छात्रा है। इसी कॉलेज में आरोपी रवि कुमार गढ़ेवाल प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है, जो मेंटल सॉईकोलॉजी तथा नर्सिंग विषय पढाते है। घटना दिनांक 20.02.2024 को प्रोफेसर रवि कुमार गढेवाल अपने वाट्सएप से प्रार्थीया के वाट्सएप चैटिंग (मैसेज) कर परीक्षा में पास होने के लिये एक विषय का 25,000/- रूपये लगना, पैसे को आरोपी के द्वारा पे करना, जिसके एवज में साथ में सोने (हमबिस्तर) होने बाबत् अश्लील मैसेज भेजा गया है। प्रार्थीया की सहेली भी इसी कॉलेज की पूर्व छात्रा है। आरोपी रवि कुमार गढ़ेवाल के द्वारा प्रार्थीया की सहेली के मोबाईल नंबर पर भी इसी प्रकार का अश्लील मैसेज किया गया है। प्रार्थीया की लिखित शिकायत पर धारा सदर का अपराध पंजीबध्द किया गया एवं अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को दिया, जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन एवं अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) कृष्णा पटेल एवं उमेश गुप्ता के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी  से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं वाट्स एप चैटिंग स्क्रीनशॉट प्रिंट को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सराहनिय भूमिका – उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि जीवन साहू, प्रधान आरक्षक राजकुमार क्षत्री, आरक्षक सुमंत कश्यप, सानंद तिग्गा, इंद्रावन मरकाम, नंदझरोखा सुमन एवं थाना स्टाफ सकरी की भूमिका रही।

error: Content is protected !!