समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी श्रीधर सोनी उम्र 47 वर्ष नीम चौक सोनारपारा चाम्पा द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि चाम्पा पाढ़ी घाट हसदेव नदी किनारे मंदिर से भगवान श्री राम दरबार की मूर्ति जिसमें भगवान श्रीराम जी, माता जानकी जी, लक्ष्मण जी, हनुमानजी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 106/24 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान घटना स्थल के निरीक्षण पश्चात आसपास के सीसीटीवी देखने पर एक महिला को संदिग्ध हालात में आते-जाते देखा गया, जिसकी पहचान के पश्चात संदेही महिला से पूछताछ के पश्चात मेमोरेण्डम कथन में मंदिर की मूर्ति चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसको अपने घर से निकाल कर पेश करने पर चोरी गई भगवान की मूर्ति को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 29 फरवरी 24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना निरीक्षक नरेश पटेल थाना प्रभारी चाम्पा, हायक निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, हिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक माखन साहू, आरक्षक गौरीशंकर राय, आरक्षक नितिन द्विवेदी, महिला आरक्षक शकुन्तला साइबर सेल से सहायक निरीक्षक रामप्रसाद बघेल, आरक्षक रोहित कहरा, महिला आरक्षक दिव्या सिंह तथा सहायक निरीक्षक प्रतिभा राठौर का सराहनीय योगदान रहा है

You missed

error: Content is protected !!