समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07 मार्च 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मोपका बाईपास रोड की ओर से बिरकोना हाईवे रोड की ओर जा रही सिल्वर रंग की अर्टिगा कार क्रमांक CG 10 BF 4942 में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहुजा के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये बैमा नगोई रोड खपराखोल पुल के पास नाकाबंदी लगाया गया, जहां मुखबीर के बताये अनुसार अर्टिगा कार सिल्वर कलर का मोपका की ओर से तेज रफ्तार में आते दिखा, जिसे हाथ देकर रोकने का प्रयास करने पर बैमा नगोई रोड की ओर तेजी से चलाकर भागने लगा, जिसका पीछा करने पर बैना नगोई पुल में कार को टकराकर छोड़कर भाग गया। जिसे पकड़ने का प्रयास करने पर खेत एवं झाड़ी का फायदा उठाते हुये फरार हो गया।

अर्टिगा कार को चेक करने पर कार चालक के पीछे सीट एवं उसके पीछे वाले सीट पर अलग-अलग 2 बोरियों में भरा हुआ मादक पदार्थ गाजा बरामद हुआ, जिसे विधिवत् कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 49 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 4,90,000/- रूपये बरामद हुआ। मादक पदार्थ गांजा एवं अर्टिगा कार कमांक CG 10 BF 4942 को जप्त कर अज्ञात चालक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी में लिया गया है।

You missed

error: Content is protected !!