समदर्शी न्यूज – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अनिमेष गुप्ता साकिन सीतापुर बाजारपारा द्वारा दिनांक 06 मार्च 24 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि घटना दिनांक 06 मार्च 24 को प्रार्थी अपने मोटर सायकल से ग्राम रायकेरा की ओर से वापस घर आ रहा था। इसी बीच मंगरेलगढ़ नदी के पास मनीष तिर्की एवं अन्य 01 युवक द्वारा अचानक अपने-अपने मोटरसायकल से आकर प्रार्थी का रास्ता रोकते हुए प्रार्थी के गले में पहना हुआ सोने का चैन हाथ डालकर लूट लिया गया और गाली-गलौज करते हुए हाथ डंडा से मारपीट करने लगे और प्रार्थी को उसके दोपहिया वाहन से उतरवाकर मनीष तिर्की के मोटरसायकल में जबरन बैठाकर रायकेरा ले जाने लगे। प्रार्थी कुछ लोगों की भीड़ देख कर मौक़े से भागा हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 64/24 धारा 341, 394, 294, 506, 365, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के सतत प्रयास से 48 घंटे के भीतर मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम मनीष तिर्की उम्र 27 वर्ष साकिन खड़ादोरना सीतापुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं, मामले में 01 अन्य आरोपी फरार हैं, जिसका पता तलाश किया जा रहा हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना सीतापुर से सहायक उपनिरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, आरक्षक संजय एक्का, आरक्षक पंकज देवांगन, सैनिक विनायक लकड़ा सम्मिलित रहे हैं

You missed

error: Content is protected !!