समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : जिला जशपुर को राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा 8000 शिक्षार्थियों का लक्ष्य इस सत्र में प्रदाय किया गया है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत ज़िला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला पंचायत जशपुर के अध्यक्षता में जिला पंचायत स्थित सभा कक्ष में विकास खण्ड स्तरीय नोडल, स्त्रोत व्यक्ति, कुशल प्रशिक्षकों समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के पाँच घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, जीवन कौशल वित्तीय, डिजिटल, कानूनी, मतदान साक्षरता, व्यवसायिक कौशल विकास,  बुनियादी शिक्षा (समतुल्यता कार्यक्रम), सतत् शिक्षा एवं 17 मार्च 2024 को महा परीक्षा अभियान में लक्ष्यानुसार शतप्रतिशत शिक्षार्थियों का पंजीयन कर मूल्यांकन परीक्षा में उपस्थित कराने हेतु निर्देशित किया।

सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन करने हेतु निर्देशित करते हुए गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किय। समीक्षा बैठक में श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हाजिला शिक्षा अधिकारी, डाईट प्राचार्य-श्रीमती संगीता भोई, सहायक संचालक-श्री देवकान्त द्विवेदी, विकास खण्ड परियोजना अधिकारी जशपुर सह जिला नोडल अधिकारी-श्री तिलक सिदार, समस्त विकास खण्ड परियोजना अधिकारी एवं जिला स्तर के अधिकारी, कर्मचारी, मास्टर ट्रेनर्स तथा समस्त विकास खण्डों के विकास खण्ड स्त्रोत व्यक्ति, कुशल प्रशिक्षक एवं सहायक ग्रेड-3 उपस्थित हुए।

You missed

error: Content is protected !!