समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर अपराध पर नकेल कसने का आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया हैl इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के दिशा निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में आज फिर पुलिस ने कुख्यात कबाड़ी छोटू पांडेय के कबाड़ दुकान पर निगम दस्ते को साथ लेकर कार्यवाही की, नगर निगम द्वारा कबाड़ के कारोबार को अवैध अतिक्रमण कर चलाने वाले छोटू पांडे से अवैध कब्जा खाली करा कर अतिक्रमण हटाते हुए भवन को जमींदोज कर दिया गयाl

छोटू पांडे की अवैध कबाड़ की गाड़ी को कुछ दिन पूर्व ही थाना कोतवाली द्वारा जप्त किया गया है, जिसका आज दिनांक तक सुपुर्दनामा नहीं हो सका हैl पुलिस ने अवैध कारोबार की जानकारी जीएसटी विभाग को भी भेजी है, जिसमें संज्ञान लेते हुए जीएसटी विभाग ने जप्त कबाड़ को कर अपवंचन का मामला होना पाया है। जिस पर जीएसटी विभाग पृथक से कार्यवाही कर रहा है, जिसमें जीएसटी कर चोरी पाए जाने पर कारोबारी को भारी जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता हैl बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार के संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l

You missed

error: Content is protected !!