समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत नवरात्री एवं रामनवमी के अवसर पर जिले के  महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर रामगढ़, मंगरैलगढ़ में विशेष सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कुल 70 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी महिला पुलिस बल, यातायात पुलिस बल सुबह 4:00 बजे से विभिन्न मंदिरों एवं चौक चौराहों में तैनात किये गए हैं। जिससे आम नागरिकों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े एवं बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। मंदिर परिसर एवं आसपास में सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात किये गए हैं, जिससे मंदिर परिसर में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर चैन स्नेचिंग जैसी अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न मंदिरों एवं चौक चौराहों में ट्रैफिक व्यवस्था हेतु यातायात का बल तैनात किया गया है।

सरगुजा पुलिस द्वारा नवरात्री एवं रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस पेट्रोलिंग टीम को भी अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया हैं। पुलिस पेट्रोलिंग टीम अपने अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर व्यवस्था बनाये रखेगी।

You missed

error: Content is protected !!