समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को यातायात पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर असंवैधानिक पार्किंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामलों में सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 25 प्रकरण दर्ज कर 17,300/-  रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

कार्यवाही के दौरान असंवैधानिक पार्किंग के मामलों में पुलिस टीम द्वारा कुल 16 प्रकरण में कुल 7000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामले में कार्यवाही करते हुए 02 प्रकरण दर्ज कर 4000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, साथ ही अन्य यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से कुल 05 प्रकरण दर्ज कर 5500/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमोके प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमोके पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैसरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि आम नागरिक यातायात के नियमोका पालन करें, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।

You missed

error: Content is protected !!