समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24 अप्रैल 2024 को थाना कोनी को सूचना मिली थी कि गाम गतौरी में एक कबाड़ संचालक अपने पास अवैध रूप से चोरी का संदेहास्पद लोहा लंगड पुराना साइकिल सामान रखा हुआ है।

अनावेदक से अवैध कबाड़ रखने के संबंध में वैध दस्तावेज का मांग करने पर किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया गया। अनावेदक को धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि तथा आरोपी अशरफ अली के कबाड़ से एक धारदार चापड़ मिला, आरोपी को पकडा गया तथा आरोपी के कब्जे से एक चपाड़नुमा चाकू को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर दिनांक 25 अप्रैल 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, हायक निरीक्षक भरत लाल राठौर,प्रधान  आरक्षक अरविंद सिह, आरक्षक विजेन्द्र सिह, आरक्षक महादेव कुजूर, आरक्षक सूरज कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा है

You missed

error: Content is protected !!