समदर्शी न्यूज़, जशपुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत दिवस 25 अप्रैल 2024 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के स्वास्थ्य संस्थाओं में विश्व मलेरिया दिवस मनाये गये और मलेरिया रोग के बचाव के संबंध में में जन जागरूकता के कार्य किये गये।

इसी के तारतम्य में जशपुरनगर के शहरी स्वास्थ्य केन्द्र भागलपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० व्ही. के. इन्दवार के साथ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ० जी.जे. लकड़ा के द्वारा मलेरिया की रोकथाम संबंधी उपाय लोगों को बताये गये। जिसमें मुख्य रूप से मच्छरदानी के उपयोग, मच्छर के पनपने से रोकने के लिए घर के आसपास पानी के जमाव इत्यादि को रोकने की सलाह दी गई।सभी सरकारी अस्पतालों में मलेरिया के उपचार किये जाते हैं इसलिए बुखार आने पर नजदीकी अस्पतालों में तथा मितानिनों के पास मलेरिया जांच कराये जाने की सलाह दी गई।

You missed

error: Content is protected !!