समदर्शी न्यूज़, जशपुर : महिलाओं को नरुआ गरुआ, घुरुआ से लखपति बनाने का झांसा देकर, कांग्रेस के नेता अपनी तिजोरी भरते रहे. लेकिन भाजपा ने विधान सभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के अंतर्गत महतारी वंदन करने का जो वायदा किया था, उसे सरकार बनते ही पूरा कर दिया है. महिलाओ के खाते मे महतारी वंदन योजना की दो किश्त की राशि आ चुकी है. योजना के अनुसार किश्त निरंतर मिलती रहेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिलासपुर संभाग कलस्टर प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने उक्त बातें कहीं. वे जशपुर विधान सभा के आरा मे आयोजित महतारी वंदन लाभर्थी सम्मेलन और कुनकुरी विधान सभा के सिमड़ा मे आयोजित नुककड़ सभा को सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के सभी वर्गो के मन से भूख का भय खत्म कर दिया है. सभी को मुफ्त मे राशन मिल रहा है. आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक बीमारी की इलाज की सुविधा मिल रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश विकास की नई उचाई को छू रहा है. युद्ध और अशांति से जूझ रहा विश्व, शांति के लिए भारत और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा है. ऐसे मे हम सबका कर्तव्य है कि हम अपना एक एक कीमती वोट देश की तरक्की के लिए नरेंद्र मोदी और भाजपा को दें.

उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि महतारी सम्मेलन एवं नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार राय, रौतिया समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश साय, मंगलनाथ सिंह, शारदा प्रधान जगदीश गुप्ता , मनबहाल निराला, राजकुमार सिंह, दीपक चौहान, सावित्री सिंह, शिव प्रसाद शाहू , उमा देवी , गायत्री देवी, ईश्वर यादव, परसन यादव, रंजीत सोनी, प्रभाशंकर यादव , खगेश्वर राम , नारायण सिंह, सनेश्वर बैगा बालमुकुंद सिंह , आलोक गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!