समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आम नागरिकों को निष्पक्ष एवं भयमुक्त वतावरण प्रदान करने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियों/आरोपियों की लगातार धरपकड़ जारी हैं।  इसी क्रम में जिले में आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के उपरांत से आज तक की स्थिति में सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब, अंग्रेजी शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा, प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, प्रतिबंधित कफ सिरफ, आर्म्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंडओवर की कार्यवाही, फरार वारंटियों की धरपकड़, लाइसेंसी शस्त्र को सम्बंधित थानों में जमा करवाने, सघन चेकिंग अभियान और मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं।

सरगुजा पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के उपरांत लगातार अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त कुल 482 फरार वारंटियों को पकड़कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं एवं जिले के 04 आदतन आपराधिक किस्म के व्यक्ति जिलाबदर किये गए हैं साथ ही अवैध शराब पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से अब तक कुल 695 लीटर अवैध देशी शराब एवं 67 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल अवैध शराब 762 लीटर कुल कीमत लगभग 1,21,725/- रुपये बरामद किया गया हैं। अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 15 किलोग्राम, प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल मात्रा 6.5 लीटर, 700 मिलीलीटर प्रतिबंधित कफ सिरफ कुल कीमत लगभग 2,60,054/-रुपये का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिले के सभी प्रवेश मार्गों एवं निकासी मुख्य मार्गों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 3872 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 24,40,830/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया।

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही करते हुए भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण बनाये रखने हेतु आर्म्स एक्ट के मामलों में सख़्ती से कार्यवाही करते हुए 09 प्रकरण दर्ज कर 09 हथियार जप्त किये गए हैं, जिसमें 01 देशी कट्टा, 01 देसी पिस्टल, 02 लोहे का कटार, 04 तलवार, 01 गड़ासा, 03 कारतूस आरोपियों से जप्त किया गया हैं। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्र को थाना में अविलम्ब पेश करने की हिदायत देते हुए अभी तक कुल 627 लाइसेंसी शस्त्र सम्बंधित थानों में जमा करवाये गए है। पुलिस टीम द्वारा 107,116 जा. फौ. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत कार्यवाही करते हुए 891 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं। धारा 151 जा.फौ. के तहत कुल 124 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं, साथ ही 521 व्यक्तियों को बाउंडओवर किया गया है।

सरगुजा पुलिस आगामी मतदान प्रक्रिया से पूर्व जिले में लगातार अभियान चलाकर सख़्ती से कार्यवाही कर रही हैं, जिससे आम नागरिक भय-मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग कर सके एवं सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती के साथ क़ानून व्यवस्था का पालन जिले में कराया जा रहा हैं, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों को सेवा एवं सुरक्षा प्रदान करने में सदैव तत्पर है।

You missed

error: Content is protected !!