समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाने में दिनाँक 28 अप्रैल 2024 को प्रार्थिया/नाबालिग अपने परिजन के साथ थाना उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनाँक 28 अप्रैल 2024 को प्रार्थिया को जितेन्द्र जाधव उर्फ जितेन्द्र पाटिल उसे अकेला देखकर उससे छेड़छाड़ की व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल थाना तखतपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) के द्वारा प्रकरण को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ़्तारी एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी जितेन्द्र जाधव उर्फ जितेन्द्र पाटिल को चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त संवेदनशील प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा और एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय की सराहना की।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक हरिश्चंद्र टांडेकर थाना प्रभारी तखतपुर, हायक निरीक्षक एस. आर. राजपूत, आरक्षक प्रकाश सिंह ठाकुर, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, आरक्षक संदीप कश्यप, आरक्षक सुनील सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा है

You missed

error: Content is protected !!