समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता को शत प्रतिशत लागू किये जाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिला मुख्यालय के थाना क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 200 से अधिक सुरक्षा बल के जवानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आम नागरिकों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने हेतु फ्लैग मार्च किया गया।

इसी तारतम्य में दिनांक 01 मई 2024 को देर शाम राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर क्षेत्र में कुल 03 फ्लैग मार्च टीम का गठन कर फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना कोतवाली फ्लैग मार्च पार्टी (01) थाना कोतवाली से शुरू होकर गुदरी चौक होते हुए महामाया चौक पहुंची, जहां से फ्लैग मार्च जयस्तम्भ चौक से आगे बढ़कर अग्रसेन चौक से संगम चौक पहुंचकर वापस गुदरी चौक पहुंची, जहां से फ्लैग मार्च पार्टी वापस थाना पहुंच कर फ्लैग मार्च सम्पन्न किया गया। तीनों फ्लैग मार्च टीम द्वारा आम नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ-साथ आसामजिक तत्वों को किसी भी आवंछनीय गतिविधियों में कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी गई।

थाना गांधीनगर फ्लैग मार्च पार्टी (02) उक्त फ्लैग मार्च सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर थाना गांधीनगर होते हुए साईं मंदिर तिराहा पहुंची, जहां से फ्लैग मार्च आगे बढ़ते हुए अम्बेडकर चौक पहुंची, इसके पश्चात फ्लैग मार्च बस स्टैंड अम्बिकापुर से पुनः शुरू होकर गंगापुर, तुलसी चौक, तुलसी चौक से कन्या परिसर रोड होते हुए वापस बस स्टैंड पहुंची। उक्त क्षेत्रों में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई, थाना गांधीनगर अंतर्गत फ्लैग मार्च पार्टी (03) उक्त फ्लैग मार्च पार्टी अजिरमा से निकलकर भगवानपुर, सुभाषनगर होते हुए अम्बेडकर चौक होते हुए नवापारा फूंदुरडिहारी चौक होते हुए गोधनपुर पहुंच कर आम नागरिकों को निष्पक्ष एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान कर वापस नवापारा से सुभाषनगर, भगवानपुर होते हुए अजिरमा पहुंचकर संपन्न हुई।

सरगुजा पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के शत प्रतिशत पालन हेतु लगातार जिले में सख़्ती के साथ कार्यवाही की जा रही हैं, सभी थाना क्षेत्रो में वाहन चेकिंग अभियान स्थाई पिकेट के माध्यम से की जा रही हैं, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया हेतु लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही हैंफ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस जवान शामिल रहे।

You missed

error: Content is protected !!