समदर्शी न्यूज़, कुनकुरी: लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 7 मई को मतदान होना है। इससे पहले शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने हेतु शनिवार को स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त नेतृत्व में सीआरपीएफ के सैंकड़ों सुरक्षा बलों के जवानों के साथ कुनकुरी नगर सहित संवेदनशील मतदान केन्द्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

एसडीएम नंदजी पाण्डे, एसडीओपी विनोद कुमार मण्डावी, थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लिका तिवारी, तहसीलदार मुखदेव यादव, नायब तहसीलदार, एसआई खोमराज ठाकुर, एएसआई मनोज साहू, सीआरपीएफ एवं पुलिस के हथियारबंद जवान पुलिस थाने से मुख्य मार्ग से होते हुए संवेदनशील मतदान केन्द्रों के ग्रामों में फ्लैग मार्च किये। फ्लैग मार्च वापस कुनकुरी नगर के बजरंग नगर, पुरानी बस्ती, रेमते रोड, आजाद बस्ती, तपकरा रोड होते हुए बस स्टैण्ड पहूंचा। जिसके उपरांत बस स्टैण्ड से मुख्य मार्ग से पुलिस थाने तक सभी ने पैदल फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में एसडीएम व एसडीओपी ने शत प्रतिशत शांतिपूर्ण मतदान की सभी से अपील की।

उल्लेखनीय है कि फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदान को प्रभावित करने वाले तत्वों को कड़ी चेतावनी के साथ संदेश दिया जा रहा है कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या असामाजिक कार्य कर क्षेत्र की शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।  

You missed

error: Content is protected !!