समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु संदिग्धों/आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 03 मई 2024 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि नवापारा महाकालेश्वर मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति सार्वजानिक स्थल पर मुख्य मार्ग के पास अपने हाथ में धारदार लोहे का तलवार रखकर लहराते हुए सड़क से गुजरने वाले नागरिको को डराते धमकाते हुए भयभीत कर रहा हैं। पुलिस टीम के पहुंचने से पूर्व आरोपी मौक़े से फरार हो गया, दिनांक 04 मई 2024 को पुनः थाना गांधीनगर पुलिस टीम को उक्त आरोपी द्वारा आस-पड़ोस के लोगों से विवाद कर मुख्य मार्ग पर तलवार लहराकर आम नागरिकों को भयभीत करने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़कर, एक लोहे का तलवार जप्त कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम निरंजन तिर्की उम्र 59 वर्ष साकिन नवापारा महाकालेश्वर मंदिर के पास थाना गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर सार्वजानिक स्थान पर लोहे का धारदार तलवार रखकर लहराते हुए आम नागरिकों को भयभीत करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 246/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक बृजेश राय, आरक्षक इजहार अहमद, आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, आरक्षक घनश्याम देवांगन सम्मिलित रहे।

You missed

error: Content is protected !!