समदर्शी न्यूज़, कुनकुरी: क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज रविवार को पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में कुनकुरी पुलिस थाना से सैकड़ों की संख्या में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के साथ सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च कुनकुरी नगर के मुख्य मार्ग के साथ चौक चौराहों से होते हुए बस स्टैण्ड पहूंचा। बस स्टैण्ड से पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसका वापस पुलिस थाना पहूंचने पर समापन किया गया । इस दौरान शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए संदेश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य चुनाव के दौरान शहर एवं जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखने का संदेश देना है। उन्होंने पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवानों को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क और तत्पर है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस दौरान एसडीएम नंदजी पाण्डे, एसडीओपी विनोद कुमार मण्डावी, थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लिका तिवारी, एसआई खोमराज ठाकुर, एएसआई मनोज साहू के साथ सीआरपीएफ व असम रायफल के सुरक्षा बल के जवान सम्मिलित रहे।  

error: Content is protected !!