समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में एस.डी.एम. बगीचा श्री ओमकार यादव के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए एवं शत प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए चिलचिलाती धुप में भी जबरजस्त मेहनत किया जा रहा है।

एसडीएम श्री यादव द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में लगातार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु विभिन्न रैलीयों एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर मतदान के प्रति लोगों के मन में जागरूकता उत्पन्न की जा रही है। हर गली मोहल्ले टोले पारे में हर समय अधिकारी कर्मचारी ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं स्व सहायता समूह की महिलायें जन जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सभी मतदाताओं को प्रातः काल जल्दी मतदान केन्द्र पर आकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गांव से बाहर रोजी-रोजगार की तलाश में पलायान कर गये लोगों से टेलीफोनिक सम्पर्क करके मतदान दिवस के दिन ग्राम वापस आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु लगातार अनुनय-विनय एवं मनुहार किया जा रहा है। कार्ड भेजकर उन्हें मतदान करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। जिससे गांव से बाहर गये लोगों को भी मतदान दिवस पर ग्राम आकर मतदान करने की सम्भावना बढ़ गई है एवं शत् प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मुनादी कराकर बताया गया है कि मतदान करने वाली प्रथम महिला, मतदान करने वाले प्रथम पुरूष, मतदान करने वाले प्रथम दिव्यांग एवं मतदान करने वाले 85वर्ष आयु पूर्ण कर चुके प्रथम व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उक्त संबंध में सभी पीठासीन अधिकारियों को जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मतदान दिवस पर तैयार करने का निर्देश दिया जाकर उन्हें प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी रा0 बगीचा के उक्त पहल से ग्रामीण मतदाताओं में जबरजस्त जोश एवं उल्लास का वातावरण है एवं सभी लोगों में प्रातः सबसे पहले मतदान करने की होड़ लगी हुई है।

error: Content is protected !!