समदर्शी न्यूज़, जशपुर : प्रदेश सहित देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल यानी की 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान सामग्री का वितरण भी हो गया है। लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ अंतर्गत जशपुर जिले के सभी मतदान केन्द्रों  के लिए सामग्री के साथ पोलिंग पार्टीयां रवाना हो चुकी हैं। विधानसभावार सामग्री वितरण का कार्य सम्पन्न  किया गया । विस क्र.12 जशपुर के लिए आ. उ. मा. विद्यालय  डोड़का चौरा जशपुर, विस क्र.13 कुनकुरी के लिए शा.बालक मा. विद्यालय  सलियाटोली  कुनकुरी और विस क्र.14 पत्थलगांव के लिए शा. शोभा सिंह महाविद्यालय  पत्थलगांव निर्धारित किया गया था । इन स्थानों से मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया। कुनकुरी से पोलिंग पार्टी को जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने रवाना किया। मतदान दल के अधिकारी-कमर्चारियों को उन्होंने  शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने  रवाना किया। इसी तरह  विस. क्षेत्र पत्थलगांव यहां शा. शोभा सिंह महाविद्यालय से एआरओ पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने मतदान कर्मियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका उत्साह बढ़ाया साथ ही सभी शुभकामनाएं देते हुए मतदान हेतु दलों को रवाना किया।  संगवारी दल की महिलाएं बड़े ही आत्मविश्वास और जोश के साथ मतदान कराने के लिए कॉलेज से रवाना हुईं। मतदान दल रवाना करने के लिए सुबह 6 बजे से ही सामग्री वितरण का काम शुरू हो गया था। इधर जैसे-जैसे सामग्री वितरण हुआ वैसे-वैसे दलों को रवाना किया गया। जिसके बाद निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंचने पर मतदान  कर्मियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कहीं हाथों में पूजा कि थाली लिए तो कहीं फूलों कि बारिश कर इन कर्मियों का स्वागत किया गया । इस पूरी प्रक्रिया के दौरान दल के कर्मियों सहित  अधिकारी-कमर्चारियों में गजब का उत्साह देखने को मिला । कल मंगलवार 7 मई को होने वाले वोटिंग के लिए जिले भर के केन्द्रों में मतदान के  दल आज रवाना हो गये हैं। वही  गर्मी को देखते हुए मतदान सामग्री वितरण केन्द्रों में छाया, पानी, दवाइयों के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किये गये थे। यह सभी सुविधाएं वोटिंग के दिन सभी मतदान केन्द्रों में भी रहेंगी । साथ ही दिव्यांग, वरिष्ठ  मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए, इसकी भी व्यवस्थायें की गई हैं।

error: Content is protected !!