समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया।

इसी दौरान टीम को सूचना मिली थी कि कश्यप बाड़ा देवरीडीह सतबहनिया मंदिर के पास सुशांत कुमार माली के मकान में किराए में रह रहे 2 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु रखे हैं। जिसकी सूचना पर थाना तोरवा स्टॉफ एवं एसीसीयू स्टॉफ टीम के साथ घेराबंदी कर आरेापीगण को पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. अमित कुमार सिंह पिता सत्येन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष साकिन गोपालगंज थाना सारंग जिला छपरा बिहार, 02. आरोपी सुब्रत मिहिर उर्फ सीबू पिता डिंगर मिहिर उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम कंकिल थाना सेनतला जिला बलांगीर उडीसा का रहने वाला बताया गया। जिसके कब्जे से कुल 52 किलोग्राम गांजा, 03 नग मोबाईल जुमला कीमत 10,40,000/- रुपए जप्त किया गया है। आरोपीगण के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राहुल तिवारी, उपनिरीक्षक कमल नारायण शर्मा, हायक उपनिरीक्षक भरत राठौर, आरक्षक उदय पाटले,  आरक्षक यशपाल टंडन एवं एसीसीयू स्टफ उपनिरीक्षक अजहरउद्दीन, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक तरूण केशरवानी, आरक्षक सरफराज का सराहनीय योगदान रहा है

You missed

error: Content is protected !!