समदर्शी न्यूज़, जशपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। गर्मी के दिनों में डिहाइट्रेशन की समस्या आम होती है। इससे बचने के लिए कुछ अंतराल में पानी पीते रहना स्वास्थ्यवर्धक होता है।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में ग्राम पंचायत तथा स्व सहायता समूहों की महिलाओं, समाजसेवियों, स्वयं सेवकों के द्वारा पेयजल उपलब्ध करया जा रहा है। कई मतदान केन्द्रों में प्याऊ भी बनाया गया है।

You missed

error: Content is protected !!