समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ क़े अंतर्गत संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों क़े विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही जारी हैं। इसी संदर्भ में प्रार्थी पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र क्रमांक 196 प्राथमिक शाला सीतापुर द्वारा दिनांक 07 मई 2024 को थाना सीतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 07 मई 2024 को प्रार्थी मतदान केंद्र क्रमांक 196 में मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवा रहे थे, कि मतदाता दिलेश तिग्गा द्वारा मतदान कि गोपनीयता भंग करते हुए अपने मोबाइल से एक विशिष्ट पार्टी क़े अभ्यर्थी क़े पक्ष में मतदान कर मतदान का विडिओ वायरल किया गया हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 138/24 धारा 171 (च) भा.द.वि., लोक प्रतिनिधि अधिनियम 130 (1) (क) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा मामले क़े आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई, आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम दिलेश तिग्गा उम्र 26 वर्ष साकिन उरांवपारा थाना सीतापुर का होना बताया गया। आरोपी से घटना क़े सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी क़े कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया। आरोपी क़े विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भरत लाल साहू, आरक्षक पंकज देवांगन, आरक्षक धनकेश्वर यादव सम्मिलित रहे।

You missed

error: Content is protected !!