समदर्शी न्यूज़, जशपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण में 07 मई 2024 को सुबह से ही जशपुर जिले के शहरी और  सुदूर वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। महिला, युवाओं, बुजुर्ग और दिव्यांग भी मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। जिले में लोकसभा मतदान ऐतिहासिक हुआ। इस चुनाव में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान 76.83 प्रतिशत दर्ज किया गया।

प्राप्त अंतिम मतदान की स्थिति अनुसार 07 मई 2024 को जिले में 6 लाख 71 हजार 846 मतदाता है। जो डाले गए मतों का 76.83 प्रतिशत रहा।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-जशपुर में  डाले गए मतों का 75.44 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी में  डाले गए मतों का 77.20 प्रतिशत रहा । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव में डाले गए मतों का 77.96प्रतिशत रहा। इस तरह कुल 76.83 प्रतिशत जिले में ऐतिहासिक मतदान हुआ। विदित हो कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिले का अंतिम कुल मतदान प्रतिशत 76.28 प्रतिशत रहा। इनमें विधानसभा 12-जशपुर में 75.16 प्रतिशत, 13-कुनकुरी में 77.32 प्रतिशत एवं 14-पत्थलगांव में 76.49 प्रतिशत मतदान हुआ था।

You missed

error: Content is protected !!