समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार-भाटापारा : जांजगीर चांपा वनमण्डल के अंतर्गत शक्ति वन परिक्षेत्र में अवैध रूपसे संचालित दो आरा मिल और फर्नीचर मार्ट में वनमण्डल बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा और राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम द्वारा की संयुक्त कर्रवाई की गई। जिसमें 2 बैंड सॉ ,2 ट्रॉली ,2 आधुनिक रेंदा मशीन, जेनान  पिकअप वाहन एवं सागौन साल बीजा सहित अन्य प्रतिबंधित प्रजाति से निर्मित लगभग 50 लाख मूल्य के मशीनरी और लकड़ी ज़ब्त की गई। कार्यालय वनमंडल बलौदाबाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रायपुर सीसीएफ राजू अगासिमनी, बिलासपुर सीसीएफ प्रभात मिश्रा के निर्देशन में बलौदाबाजार डीएफओ मयंक अग्रवाल, जांजगीर चांपा डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडे एवं प्रशिक्षु आईएफएस अक्षय दिनकर भोसले द्वारा सतत,सघन,गहराई से उक्त सूचना की जांच करने पर सागौन तस्करी के बड़े गिरोह की जानकारी की पुष्टि हुई।

जिस पर कर्रवाई करते हुए आज ही शक्ति परिक्षेत्र के अंतर्गत घोघरी एवं खैर ग्राम अंतर्गत खीर प्रसाद चंद्रा एवम रेशम लाल पटेल द्वारा अवैध रूप से संचालित आरा मिल को सील कर सामग्री जब्त कर ली गई है। इसी कड़ी में ग्राम खैर में खीर प्रसाद चंद्रा द्वारा स्वयं के घर में अवैध रूप से फर्नीचर मार्ट का भी संचालन किया जा रहा था। संयुक्त टीम द्वारा दबिश देने पर अवैध सागोन साल बीजा से निर्मित एवं निर्माणाधीन दीवान,दरवाजे, सोफे, डाइनिंग एवं मशीनें जब्त की गई है। साथ ही  आरोपियों के खिलाफ नियुमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त संयुक्त कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी उड़नदस्ता संदीप सिंह, परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!