समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,  

रायपुर. पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रबंधकीय कार्य कारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में स्कूल के बेहतर संचालन संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में श्री जुनेजा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास और व्यक्तित्व मजबूत होना चाहिए। बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। उन्हें पब्लिक स्पीकिंग, टैलेंट हंट, डिबेट आदि प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए तैयार करें जिससे उनके भीतर आत्म विश्वास जागृत होगा। स्कूल में थ्योरी के साथ प्रेक्टिकल पर विशेष ध्यान दें। वे जितना प्रयोग सीखेंगे उतना ज्यादा नवाचार की ओर बढ़ेंगे। बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा तलाशना एवं तराशना हमारा उद्देश्य होना चाहिए । शिक्षकों को बच्चों में कौशल उन्नयन का प्रयास करना चाहिए।बैठक में कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं के सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु भवन निर्माण तथा खेल मैदान की आवश्यकता पर चर्चा हुई। पुलिस महानिदेशक श्री जुनेजा ने स्कूल भवन के प्रस्तावित विस्तार पर सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्कूल का आधारभूत ढांचा मजबूत करने में पूरी सहायता प्रदान की जायेगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री हिमांशु गुप्ता, स्कूल संचालन समिति के अध्यक्ष श्री विवेकानंद (भापुसे), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल (भापुसे) रायपुर, प्रबंधक श्री जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे), सेनानी चौथी वाहिनी श्री चंद्रमोहन सिंह, सेनानी 3री वाहिनी श्री अरविन्द कुजुर एवं स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शनि मिश्रा उपस्थित रहे। 

You missed

error: Content is protected !!