समदर्शी न्यूज़ जशपुर

ठगी का फरार आरोपी रंजीत साहू का लोकेशन उसके निवास में मिलने पर तत्काल पुलिस थाना दुलदुला से पुलिस टीम द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित आरोपी के लोकेशन पर जाकर आरोपी के निवास में दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी रंजीत साहू उम्र 35 वर्ष निवासी उकड़ीमड़ी बाजारटोली थाना तोरपा जिला खूंटी झारखंड को 5 सितम्बर रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। विवेचना एवं आरोपी के गिरफ्तारी में उप निरीक्षक के.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव, आरक्षक इन्द्रजीत राम, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक अमित साहनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मिली जानकारी के अनुसर प्रार्थिया जुलेता लकड़ा पति फ्रांसिस लकड़ा निवासी दुलदुला ने आवेदन देकर थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की फरवरी 2018 में विनोद महतो अपने साथी सुनीता देवी, सूरज सिंह, रंजीत साहू से मिलकर उसे व श्यामसुंदर गुप्ता और सुबोध प्रसाद साहू तीनों को कुर्सीधारा एजेंसी के नाम पर 2500-2500 रूपये देकर एजेंसी से जुड़ने एवं 10 व्यक्ति जोड़नें पर 25000 रूपये जमा करने पर एजेंसी से जुड़े सदस्यों को हुंडई कंपनी का फोर व्हीलर गाड़ी 5 मार्च 2018 तक मिल जायेगा. यह कहकर 97500 रूपये की ठगी आवेदकों से की गई। शिकायत जॉंच पर थाना दुलदुला में भादवि की धारा 420, 120 (बी) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में रंजीत साहू के तीनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था । रंजीत साहू घटना के बाद से फरार था।  

You missed

error: Content is protected !!