विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रांतर्गत आबकारी एक्ट में कुल 19 प्रकरणों में 19 व्यक्तियों के विरूद्ध हुई कार्यवाही 

अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगातार हो रही कार्यवाही

मोटर व्हीकल एक्ट के 43 प्रकरणों में 11300 रूपये हुआ जुर्माना एवं 5 प्रकरण न्यायालय में हुए पेश

2 प्रकरणों में 7 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ जशपुर

पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के निर्देश पर जशपुर जिला के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रांतर्गत आबकारी एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है। 6 सितम्बर सोमवार को जिले के थाना नारायणपुर द्वारा कार्यवाही कर 1 प्रकरण में महुआ शराब आरोपी दीपक नायक निवासी चिटकवाईन, चौकी करडेगा में 1 प्रकरण में अंग्रेजी शराब आरोपी अरविन्द कुमार महतो निवासी हल्दीमुंडा, चौकी लोदाम में 1 प्रकरण में महुआ शराब आरोपिया कमली देवी निवासी भट्ठीटोला लोदाम, चौकी सोनक्यारी में 1 प्रकरण में देशी शराब आरोपी लोवन बखला निवासी पण्डरसिली, थाना तुमला में 1 प्रकरण में अंग्रेजी शराब आरोपी संतोष प्रधान निवासी टिकलीपारा, चौकी कोतबा में 1 प्रकरण में अंग्रेजी शराब आरोपी परशु राम धोबी निवासी कोतबा, थाना पत्थलगांव में 2 प्रकरण में देशी शराब आरोपी राहुल राठिया निवासी गाला एवं जमुना टोप्पो निवासी सिसरिंगा, थाना कुनकुरी में 2 प्रकरण में अंग्रेजी शराब आरोपी धरम चौहान एवं अजीत पन्ना दोनों निवासी डीपाटोली कुनकुरी, थाना तपकरा में 3 प्रकरण में अंग्रेजी शराब आरोपी हलीम कुरैशी निवासी तपकरा, याकुब खलखो निवासी हल्दीमुंडा एवं महुआ शराब आरोपी गौरीशंकर निवासी अमडीहा, थाना आस्ता में 1 प्रकरण में महुआ शराब आरोपी दयाल राम निवासी आस्ता, थाना बागबहार में 1 प्रकरण में महुआ शराब आरोपी मुकेश विश्वकर्मा निवासी बागबहार, थाना कांसाबेल में 3 प्रकरण में अंग्रेजी शराब आरोपी गोपाल चौहान निवासी नकबार, संतोष लकड़ा निवासी कांसाबेल एवं महुआ शराब आरोपी शाकिब रजा निवासी कांसाबेल, थाना सन्ना द्वारा 1 प्रकरण में महुआ शराब आरोपी नंदलाल राम निवासी नगरटोली सन्ना से जप्त की गई है। सभी प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। 

इसी प्रकार मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत यातायात शाखा द्वारा 43 प्रकरणों में कार्यवाही कर शमन शुल्क 11300 रूपये वसूल की गई है। थाना प्रभारी तपकरा द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के 5 प्रकरणों को न्यायालय में पेश किया गया है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत थाना आस्ता द्वारा धारा 151/107, 116(3) जा.फौ. के अंतर्गत 1 प्रकरण में 2 व्यक्ति एवं थाना कांसाबेल द्वारा धारा 107, 116(3) जा.फौ. में 1 प्रकरण में 5 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। 

You missed

error: Content is protected !!