जिले में 10 लाख लोगों ने कराया टीकाकरण, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य अधोसंरचना हो रही मजबूत

समदर्शी न्यूज़ राजनांदगांव

जिले में कोविड -19 मरीजों के त्वरित पहचान हेतु स्वास्थ्य विभाग को जिले के बॉर्डर क्षेत्र एवं बाहर से आने वाले हर व्यक्ति तथा सभी कोविड संदेहास्पद व्यक्तियों जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार आदि अन्य लक्षण हैं उनका कोविड सैम्पल टेस्ट अनिवार्य रूप से करने के लिए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने निर्देशित किया है। जिले के नागरिकों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने हेतु जिले में पहले से ही कलेक्टर की पहल पर सुरक्षित टीका सुरक्षित परिवार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके सफल परिणाम भी सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक दस लाख पात्र हितग्राहियों को कोविड वैक्सिनेशन कराया जा चुका है। जिले में स्कूल खुलने को ध्यान में रखकर जिले के सभी स्कूलों के शिक्षकों का भी अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण करने को निर्देशित किया है।

जिले में कोविड -19 के प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान संचालित किये गए सभी शासकीय और निजी कोविड केयर सेंटर में भी आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे आवश्यकता पडऩे पर कोविड मरीजों का उपचार कोविड केयर सेंटर्स के माध्यम से भी किया जा सके। कोविड मरीजों के उपचार सम्बन्धी समस्त उपकरणों जैसे वेंटीलेटर्स, ईसीजी मशीन, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाईपलाइन, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर आदि के बेहतर रख-रखाव के भी निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सकीय मशीनों के मरम्मत के लिए भी योग्य मैकेनिकों का चिन्हांकन किया जा रहा है। कार्यों के अतिरिक्त जिले के शासकीय अस्पतालों के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं लैब टेक्निशियन आदि अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए कोविड के जांच एवं उपचार लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी कराये जा रहे हैं। जिससे आवश्यकता होने पर जिले के शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध रहें।

You missed

error: Content is protected !!