निरंतर देश सेवा के कार्य में योगदान देने की अपील की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह (एवीएसएम व वीएसएम)ने आज परचनपाल स्थित एनसीसी के छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा महानिदेशक को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। महानिदेशक महोदय ने एनसीसी कैडेटों की हौसला आफजाई करते हुए उन्हें देश-सेवा और उन्नति के कार्य में निरंतर होने का आग्रह किया।

इस दौरान कमान अधिकारी कर्नल अजय धवन द्वारा एनसीसी छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन की वार्षिक गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। एनसीसी महानिदेशक द्वारा इस अवसर पर कार्यालय तथा जवानों की आवासीय व्यवस्था का अवलोकन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर कैडेट्स की हौसला अफजाई करते हुए निरंतर देश सेवा के कार्य में योगदान देने की अपील की।

इस दौरान मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक अपर महानिदेशक ब्रिगेडियर राजीव गौतम, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर के ब्रिगेडियर ए के दास (विशिष्ट सेवा मेडल समादेशक), ले० कर्नल प्रवीण जाखर, एनसीसी नई दिल्ली 9 एवं 10 छ0ग0 (स्वै) कम्पनी एनसीसी के एनसीसी अधिकारियों तथा भारतीय थल सेना से संबंधित सभी पीआई स्टाफ एवं सिविलियन स्टाफ सम्मिलित हुए।

You missed

error: Content is protected !!