जगदलपुर – महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कोरोना नियंत्रण के कार्य को सफलता पूर्वक निष्पादन के लिए शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों को आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाऊन हाल जगदलपुर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि  जगदलपुर शहर के सभी 48 वार्डो में लगभग 450 शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों सर्वे, ट्रेसिंग, टीकाकरण व कोरोना जांच आदि के कार्यो का निष्ठापूर्वक निर्वाह किया है। इस दौरान शिक्षकों के साथ आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,मितानिनों, व मेडिकल टीम के सदस्यों ने कोरोना काल में प्रतिदिन शहर के सभी वार्डो मंे घर-घर जाकर विषम परिस्थितियों में अपने कार्यों को बाखूबी अंजाम दिए हैं।

समारोह को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि कोरोना काल के विकट परिस्थिति में जब आप और हम अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए अपने घरों रह रहे थे। ऐसे विषम परिस्थितियों में इस महामारी से हम सबको सुरक्षित रखने के लिए हमारे शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन अपने जान को जोखिम में रखकर हमारे सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित कर रहे थे। श्रीमती साहू ने उनके कार्यो को अतुलनीय बताते हुए इस कार्य में लगे शिक्षकों, ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों को हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर निगम के आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल ने शहर में कोरोना नियंत्रण के कार्य में शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कोरोना काल के भयावह परिस्थिति में अपने कार्यो को पूरी लगन एवं ईमानदारी से निर्वाह करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव ,उदयनाथ जेम्स, विक्रम सिंह, योगेन्द्र पांडे एवं बलराम यादव ने भी कोरोना महामारी के नियंत्रण के कार्य में शहर के शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। समारोह में नगर निगम के पार्षदों के अलावा अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!