शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय में समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने कलेक्टर ने दिये निर्देश

परिसर एवं आसपास वृक्षारोपण करने भी किया गया निर्देशित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आज दिनांक 11 मई 2022 को विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा भगत एवं कलेक्टर रितेश अग्रवाल की गरीमामय उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली विकास खण्ड दुलदुला में शिक्षक पालक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद, अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी रवि राही, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुलदुला संजय सिंह, बीईओ दुलदुला मार्टिन खलखो सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

इस बैठक में अभिाभावकों की ओर से अभिनाथ राम चौहान ने कहा कि उनके तीन बच्चे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली में अध्ययनरत है। बच्चों को शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। इनके द्वारा विद्यालय में विषयवार शिक्षक एवं खेल मैदान की मांग की गई। अन्य पालक रामजी यादव के द्वारा कहा गया कि इनका नाती इस विद्यालय में पढ़ाई करता है, पूर्व में यह छात्र मिशन स्कूल में अध्ययनरत था। इन्होने भी कहा कि इस विद्यालय में निजी विद्यालय से भी अच्छी सुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था है। इन्होने नैतिक शिक्षा का एक कालखण्ड रखने तथा शिक्षक-पालक मीटिंग को नियमित रूप से प्रतिमाह किसी निर्धारित तिथि या दिवस को आयोजित किया जाये।

कक्षा दसवीं में अध्ययनरत छात्रा निशा गुप्ता ने कहा कि इस विद्यालय में अच्छी सुविधाओं के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा रही है। कक्षा दसवीं की ही अन्य छात्रा अनुप्रिया केरकेट्टा के द्वारा पुस्तकालय की मांग, कुमारी पूर्णीमा बाई के द्वारा पेंटिंग एवं खेल सामग्री की मांग एवं कुमारी प्रेरणा गुप्ता द्वारा व्यायाम शिक्षक की मांग रखी गई।

संसदीय सचिव व विधायक कुनकुरी यूडी मिंज के द्वारा कोरोना के कारण शैक्षिक गुणवत्ता में आई कमी को पूरा करने के लिये प्राचार्य को अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करने को कहा। श्री मिंज द्वारा स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागों भ्रमण का एक उदाहरण का जिक्र करते हुए छात्र छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारण करने हेतु प्रेरित किया। इनके द्वारा दिनांक 22 मई 2022 को विश्व जैव विविधता दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों में छात्र छात्राओं को भाग लेने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल द्वारा बतया गया कि 16 मई 2022 से सभी सेजेस विद्यालयों में समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विधाओं मं बढ़ चढ़ कर भाग लेने हेतु छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को प्रेरित किया। उन्होने समर कैम्प में कैरियर काउंसलिंग का सत्र भी आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि छात्र छात्राएं अधिकांश समय घर में रहते है अभिभावकों को विशेष रूचि लेकर अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए या पढ़ने के लिये प्रेरित करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक पालक एवं छात्र छात्राओं से ही स्कूल एवं अच्छा स्कूल बनता है। इन सब के सक्रिय सहयोग से ही विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय बनाया जा सकता है। जिला कलेक्टर के द्वारा विद्यालय परिसर एवं आसपास वृक्षारोपण कराने का निर्देश सरपंच, सीईओ एवं प्राचार्य को दिया गया।

जिला कलेक्टर के द्वारा जिलाशिक्षा अधिकारी को शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की भर्ती तथा खेल सामग्री, म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटस, एवं अन्य समस्त शैक्षिक सुविधाएं मई माह के अंत तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को आश्वस्त किया गया कि आगामी 16 जून से प्रारंभ होने वाले नये शिक्षा सत्र के पूर्व विद्यालय में समस्त सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेंगी।

error: Content is protected !!