छोटू बाबा के असामयिक निधन से नगर सहित पूरा अंचल शोकमग्न

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज ब्यूरो

जशपुर. जशपुर राजपरिवार के चिराग युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर विजय विहार पैलेस पहूंचने पर उनके अंतिम दर्शन के लिये जशपुर नगर सहित पूरे क्षेत्र से समर्थकों व शुभचिंतकों का आना प्रारंभ हो गया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने विजय विहार पैलेस पहूंचने लगे है। पार्थिव शरीर के विजय विहार पैलेस पहूंचने पर सर्वप्रथम धार्मिक विधि विधान परिजनों द्वारा सम्पन्न किये गये। अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि देने का सिलसिला कल प्रातः 11 बजें तक जारी रहेगा जिसके उपरांत उनकी अंतिम यात्रा जशपुर मुक्तिधाम के लिये निकलेगी। जशपुर अंचल में युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन के बाद से शोक की लहर फैली हुई है। जशपुर नगर शोक में पूरी तहर से बंद है।

उपचार के दौरान दिवंगत हुए पूर्व विधायक व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर एयर एम्बुलेंस से आगडीह हवाई पट्टी पर उतरा। जशपुरवासियों व समर्थकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि हवाई पट्टी पर अंतिम दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि देने के लिये भारी संख्या में उपस्थित हुए। दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक विजय विहार पैलेस लाया गया। जहां अंतिम विधि विधान के साथ लोगो का श्रद्धांजलि देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया।

स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव के पार्थिव शरीर को एयर एम्बुलेंस से आगडीह हवाईपट्टी पर लाये जाने के समय स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कलेक्टर जशपुर महादेव कावडे, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद गोमती साय, कृष्ण कुमार राय, गणेश राम भगत, पूर्व विधायक राजशरण भगत, ओम प्रकाश सिन्हा, नरेश नंदे, भरत सिंह, अमन शर्मा आदि के साथ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगरवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!