समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

भाजपा के प्रतापगढ़ से सांसद व ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस देश में ओबीसी समाज का उपेक्षा का कारण कांग्रेस ही रहा है जो इस समाज को केवल वोट बैंक का ही आधार मानता रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी समाज के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे है और जब राज्यसभा में किसी छत्तीसगढ़िया को भेजने की बात होती है तो अपने दिल्ली के सामने नतमस्तक होकर मौन हो जाते है और इस बात को प्रदेश की जनता भलिभांति समझ रह है कि वे छत्तीसगढ़ी परंपराओं व लोक जीवन को पाॅलिटिकल पीआर से जोड़कर केवल अपनी सियासत चमकाने में लगे है। उन्होंने कहा कि इस देश को एक ऐसे सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व मिला है जो सर्वसमाज, सर्व विकास और समग्र विकास की अवधारणा को पूरा करने में जुटे है। निश्चित ही उनकी नेतृत्व में ओबीसी समाज को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य इन आठ वर्षों में हुए हैं लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार 27 प्रतिशत आरक्षण के मामले में जिस तरह से राजनीति कर रही है वह किसी से छिपा नहीं है। जिस व्यक्ति ने आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगाई है उसे ही प्रदेश की सरकार उपकृत कर एक संस्थान का प्रमुख बना दिया है । इससे स्पष्ट है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ओबीसी विरोधी है।

प्रतापगढ़ के सांसद गुप्ता ने प्रदेश पदाधिकारियों व जिला प्रभारी व जिलाध्यक्षों की ली बैठक, सार्थक संवाद व समग्र चिंता के लिए हम सबको जुटना होगा : संगम लाल गुप्ता

सासंद व ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने कथित छत्तीगढ़िया वाद के चेहरे को सबके सामने पेश कर छत्तीसगढ़ की जनता को छल रहे हैं जिसे उजाकर करने की जरूरत है। जब राज्यसभा का चुनाव होने की बात आती है तब बाहरी प्रत्याशियों को कांग्रेस अपना उम्मीददार बनाती है लेकिन एक समय राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने लेखराम साहू को प्रत्याशी बना था तब कांग्रेस की जीत की संभावनाएं शून्य थी और अब जब पिछड़े समाज से किसी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने की बात आई तो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौन रहते है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा 70 प्रतिशत पिछड़ा समाज के सदस्यों को प्रत्याशी बनाकर पिछड़ों की हितैषी होने का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की 8 साल सफलताओं को व प्रदेश की कांग्रेस सरकार की साढत्रे तीन असफलताओं को मोर्चा के बीच ले जाने की आवश्यकता है।

बैठक में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि प्रदेश की सभ जिलों मे पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर प्रदर्शन किया जिसे व्यापक जनसमर्थन मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 8 वर्ष केन्द्र सरकार के पूर्ण होने पर 15 दिनों की कार्य योजना बनाई गई है। 5 जून को मोर्चा पूरे प्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर अभियान चलाएंगे। ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक हम पहुंचकर कहा कि छत्तीसगढ़ में हम भाजपा की सशक्त सरकार जरूर बनाएंगे।

बैठक में मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि भाजप के लिए ऐतिहासिक दिन है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजना सब तक पहुंच रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कारण राज्य में विकास कार्य थम गया है। राज्यांश नहीं देने के कारण केन्द्र की योजनाओं का संचालन नहीं हो रहा है। बैठक को मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता मानिकपुरी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री डाॅ. खिलावन साहू व आभार प्रदर्शन महामंत्री भरत वर्मा ने किया। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद थे।

You missed

error: Content is protected !!