एलईडी बल्ब से जगमगा रहा सुदूर नक्सल प्रभावित ग्राम सिंगबोरा

धुर नक्सल प्रभावित ग्राम बुकमरका के प्राथमिक शाला में सोलर संयंत्र को किया गया कार्यशील

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

नक्सल प्रभावित सुदूर वनांचल क्षेत्रों तक विकास की रौशनी बिखरी हुई है। शासन के प्रयासों से जिला राजनांदगांव के सघन, दूरस्थ, वनाच्छादित व नक्सल क्षेत्रों के ग्राम सोलर पावर प्लांट के माध्यम से प्रकाशित हो रहे हैं। छुईखदान विकासखंड के दूरस्थ ग्राम सिंगबोरा में ग्रामीण रात में जंगली-जानवरों से बचाव व प्रकाश के लिए अलावा जलाकर सुरक्षा व ऊर्जा की आवश्यकता पूर्ति करते थे। वहां स्थापित संयंत्रों की वायरिंग को पुराने हो जाने व ग्राम में प्रति परिवार हितग्राहियों की संख्या में वृद्धि होने के कारण ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति तक सुविधा नहीं पहुंच पा रही थी। जिसके कारण जिला प्रशासन व क्रेडा द्वारा जिले के अंतिम छोर तथा हर वर्ग के व्यक्ति को लाभान्वित किये जाने के संकल्प के साथ पुन: पॉवर डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क को नये तरह से स्थापित किये जाने का कार्य किया जा रहा है तथा प्रति परिवार 5 एलईडी बल्ब कनेक्शन के साथ-साथ एक-एक मोबाईल चार्जिंग पॉईंट दिया गया है। जिससे उनके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आ रहे है।

इसी तरह मानपुर विकासखंड के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम बुकमरका तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन व क्रेडा द्वारा निरंतर कार्य किए गए। वर्षा ऋतु में यह ग्राम पहुंचविहिन हो जाता था। यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। ग्राम की प्राथमिक शाला में अकार्यशील पुरानी बैटरी को हटाकर नवीन बैटरी स्थापित कर संयंत्र को पुन: कार्यशील किया गया है। प्राथमिक शाला को पुन: ऊर्जीकृत किया गया है।

You missed

error: Content is protected !!