समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

आमतौर पर किसी कलेक्टर या अधिकारी का अन्यत्र स्थानांतरण होने पर जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उनसे मिलने पहुँचते हैं, लेकिन जांजगीर-चाम्पा जिले के कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला लीक से हटकर अपने अधिकारी-कर्मचारियों से स्वयं मिलने उनके दफ्तर पहुंच गए। जिले से बेमेतरा जिला स्थानान्तरण होने पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों के एक-एक कक्ष में जाकर न सिर्फ उनसे मुलाकात की, अपितु उनके कार्यकाल में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए शासकीय कार्यों को और भी बेहतर ढंग से करते रहने कहा। कलेक्टर श्री शुक्ला ने अलग-अलग सभी विभागों के कक्ष में जाकर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से हाथ मिलाया। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है और आज उनका भी इसी प्रक्रिया के तहत स्थानांतरण हुआ है। आप सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों को पहले जैसा ही निर्वहन करते रहेंगे। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के सभी शाखाओं के कर्मचारियों-अधिकारियों से मुलाकात की।

You missed

error: Content is protected !!